whatsapp-share-iconfacebook-share-icontwitter-share-iconshare-icon

शराब घोटाला मामले में त्रिलोक ढिल्लन और अरुणपति त्रिपाठी की ज़मानत याचिका खारिज

हाईकोर्ट ने शराब स्कैम के आरोपी अरुणपति और त्रिलोक ढिल्लन की ज़मानत याचिका खारिज कर दी है।

राज्य - शहर
By: याज्ञवल्क्य
30 September 2024
शराब घोटाला मामले में त्रिलोक ढिल्लन और अरुणपति त्रिपाठी की ज़मानत याचिका खारिज

Bilaspur,30 September 2024।हाईकोर्ट ने शराब घोटाला मामले में आरोपी अरुणपति त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन की ज़मानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है।यह ज़मानत याचिका ईओडब्लू के द्वारा शराब घोटाला मामले में दर्ज एफ़आइआर को लेकर दायर थी।

हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
हाईकोर्ट में जस्टिस अरविंद वर्मा की कोर्ट में ज़मानत याचिकाओं पर सुनवाई हुई। राज्य की ओर महेश जेठमलानी के साथ अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा उपस्थित थे।जबकि त्रिलोक ढिल्लन की ओर से हर्ष परगनिहा और अरुणपति त्रिपाठी की ओर से आदित्य तिवारी ने तर्क दिए।जस्टिस अरविंद वर्मा ने दोनों ही याचिकाओं को खारिज कर दिया है। राज्य ने ज़मानत याचिका का विरोध करते हुए कोर्ट में तर्क दिया था -“गंभीर आर्थिक अपराध है,राज्य के साथ सीधा छल है।सरकारी रेवेन्यू सरकार के ख़ज़ाने में जमा होने के बजाय या सिंडिकेट की जेब में गया। यह एक संगठित अपराध गिरोह है

home icon

होम

short icon

शॉर्ट्स