Raipur,25 September 2024। सरगुजा जिले के मैनपाट इलाक़े में मंगलवार को टीकाकरण के बाद क़रीब ढाई वर्षीय बच्चे की मौत होने से हंगामा मच गया है। सीएमएचओ मार्को ने टीकाकरण की वजह से बच्चे की मौत को सिरे से खारिज किया है। इधर राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने तत्काल प्रभाव से बैच को अलग कर उसकी जांच करने की बात कहते हुए पूरे मामले पर चिंता जताई है।
मांझी जनजाति का है बच्चा
सरगुजा के मैनपाट विकासखंड के परपटिया के सहत राम मझवार और फूलमती के बच्चे को ढोढीटिकरा के आंगनबाड़ी केंद्र में टीका लगाया गया था। बच्चे की कुछ घंटों बाद मौत हो गई। परिजनों के अनुसार बच्चे को बुख़ार आया था।
बिलासपुर के कोटा में भी हुई थी मौत
वैक्सीनेशन के बाद बच्चों की मौत का मामला बमुश्किल एक महीना पहले बिलासपुर के कोटा इलाक़े में सामने आया था। बिलासपुर में पीड़ित परिवार ने वैक्सीनेशन के बाद ही मौत बताते हुए आक्रोश जताया था।
प्रशासन का दावा पीएम में मौत का कारण श्वास नली में दूध फँसना है
सीएमएचओ डॉ प्रेम सिंह मार्को ने टीकाकरण की वजह से बच्चे की मौत को खारिज करते हुए मृतक बच्चे के पीएम रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया है कि, बच्चे की मौत की वजह नाक और श्वास नली में दूध का अटकना है।सीएमएचओ डॉ प्रेम सिंह ने द हिट डॉट इन से कहा -“ऐसी बात नहीं है कि, वैक्सीन से मौत हुई है।उसी आंगनवाड़ी केंद्र में सात बच्चो को वैक्सीन लगा था। सामान्य बुखार आ जाता है वह आया था, लेकिन एक को छोड़ मौत किसी की नहीं हुई।ऐसा लगता है कि, रात के वक्त दूध पिलाया गया और बच्चे को उल्टी आई होगी जो आती ही है, इस दौरान ही बच्चे की श्वास नली में दूध फँस गया जिससे मौत हुई। लेकिन फिर भी बिसरा सुरक्षित कराया गया है जांच में और चीजें स्पष्ट हो जाएगी।
बोले सिंहदेव - यह चिंतित करने वाला मामला
प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता तथा पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने इस पूरी घटना को चिंताजनक बताते हुए तत्काल प्रभाव से जिस बैच की वैक्सीन लगी है उसे अलग कर जांच कराने की बात कही है। पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा -“बैच को अलग कर उसकी जांच होनी चाहिए। यह बेहद चिंताजनक स्थिति है। बिलासपुर के बाद यहाँ उन्हीं परिस्थितियों में घटना घटी है।”
सीएमएचओ बोले - बैच अलग करा दिया गया है
सीएमएचओ डॉ प्रेम सिंह मार्को ने द हिट डॉट इन से कहा है -जिस बैच के वैक्सीन से टीका लगा है, उसे अलग करा दिया गया है। उसकी जांच कराई जाएगी।”