Raipur,28 August 2024। आख़िरकार जिस बात के क़यास थे, उसके अनुरूप आदेश जारी हो गए हैं। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कमिश्नर बिलासपुर रहे नीलम नामदेव एक्का को फ़ौरन से पेश्तर अंदाज में रवानगी देते हुए उन्हें मंत्रालय वापस भेज दिया है और कोई भी चार्ज नहीं दिया है। नीलम नामदेव एक्का की जगह बिलासपुर कमिश्नर का प्रभार जनक प्रसाद पाठक को सौंपा गया है।
प्रसन्ना आर और कटारा को अतिरिक्त प्रभार
राज्य सरकार ने नीलम नामदेव एक्का की रवानगी के आदेश में ही प्रसन्ना आर और राजेंद्र कटारा को अतिरिक्त प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है। प्रसन्ना आर को सचिव उच्च शिक्षा के साथ साथ आयुक्त उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार जबकि राजेंद्र कटारा को मिशन संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
मसले पर दिया स्टे और साहब खुद ही पोस्ट से वैकेट हो लिए
नीलम नामदेव एक्का की रवानगी के आदेश से ध्वनित हो रहा है कि, राज्य सरकार कुपित हो गई थी।नीलम नामदेव एक्का को हालिया दिनों ही कमिश्नरी का प्रभार सम्हालने भेजा गया था। ऐसी अफ़वाह है कि, किसी मसले में उनके कार्यालय से दिए स्टे के आदेश से हड़कंप मच गया था।बहरहाल इस रवानगी आदेश से यह अफवाह तेज है कि, साहब के द्वारा जारी स्टे का आदेश, साहब को ही पद से रिमूव करा गया है।