whatsapp-share-iconfacebook-share-icontwitter-share-iconshare-icon

रायपुर में रिश्वत लेते सरपंच सचिव पकड़ाए,एनओसी देने के एवज़ में 18 हज़ार ले रहे थे

एसीबी ने रायपुर के ग्राम पंचायत डोमा के सरपंच सचिव को NOC देने के एवज़ में अठारह हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा है।

राज्य - शहर
By: याज्ञवल्क्य
05 August 2024
रायपुर में रिश्वत लेते सरपंच सचिव पकड़ाए,एनओसी देने के एवज़ में 18 हज़ार ले रहे थे

Raipur,5 August 2024। निजी स्वामित्व की ज़मीन पर बैंक लोन के लेकर मकान बनाने की जद्दोजहद में जुटे युवक से 18000 की रिश्वत लेने वाले सरपंच और सचिव को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। सरपंच देव सिंह बघेल और सचिव धर्मेंद्र कुमार साहू के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

एनओसी के एवज़ में रिश्वत
एसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक़ संतोषी नगर निवासी लुकेश बघेल ने शिकायत की थी कि, उसकी पैतृक ज़मीन ग्राम डोमा में है। लुकेश उस ज़मीन पर बैंक लोन के ज़रिए घर बनाना चाहता था। बैंक लोन के लिए ग्राम पंचायत से एनओसी अनिवार्य है। ग्राम पंचायत सचिव धर्मेंद्र साहू ने 18 हज़ार रुपये रिश्वत की माँग की। शिकायत सत्यापन में सही पाए जाने पर एसीबी ने कार्यवाही की। जब प्रार्थी/पीड़ित लुकेश बघेल सचिव को पैसे देने लगा तो सचिव दुर्गेश ने पैसे लेने से इंकार करते हुए वहीं बैठे सरपंच देव सिंह बघेल को पैसे देने कहा। एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
 

home icon

होम

short icon

शॉर्ट्स