whatsapp-share-iconfacebook-share-icontwitter-share-iconshare-icon

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चली गोली, नक़ाबपोश बदमाशों ने ठेकेदार की कार पर किया फ़ायर और भाग गए

रायपुर के रिंगरोड में स्थित पीआरए ग्रुप ऑफिस के पास फ़ायरिंग।अमन साहू गैंग पर शक।पुलिस जाँच में जुटी।

राज्य - शहर
By: याज्ञवल्क्य
13 July 2024
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चली गोली, नक़ाबपोश बदमाशों ने ठेकेदार की कार पर किया फ़ायर और भाग गए

Raipur,13 July 2024।राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाक़े में स्थित सड़क निर्माण कंपनी पीआरए ग्रुप के ऑफिस के पास अज्ञात नक़ाबपोश बाईक सवार गोली चलाकर भाग गए हैं।खबरे हैं कि, बाईक सवारों ने पीआरए ग्रुप ऑफिस में खड़ी कार को निशाना बना कर गोली चलाई। पीआरए ग्रुप का ऑफिस रिंगरोड नंबर दो में उद्योग भवन के ठीक पहले है।घटना क़रीब 11 बजे हुई है। रायपुर पुलिस अज्ञात नक़ाबपोश बदमाशों की पतासाजी कर रही है।

पहले भी चर्चा में रहा है पीआरए ग्रुप 

पीआरए ग्रुप कुछ महीने पहले तब भी चर्चा में आ गया था,जबकि रायपुर पुलिस ने शूटर और सहयोगियों को पकड़ा था। पुलिस ने तब खुलासा किया था कि,झारखंड का अमन साहू गैंग शूटर के ज़रिए जिन्हें निशाने पर लेना चाहता था उनमें पीआरए ग्रुप और कोल व्यवसाय से जुड़ी फ़र्म शामिल थी। ऐसी आशंका है कि यह फ़ायरिंग अमन साहू गैंग के इशारे पर उसके गुर्गों ने की है।हालाँकि यह केवल क़यास है, अधिकृत जानकारी के लिए पुलिस के बयान का इंतज़ार है।

home icon

होम

short icon

शॉर्ट्स