Raipur,5 जून 2024। राजनांदगाँव लोकसभा में बीजेपी ने जीत दर्ज की है, लेकिन इस जीत के साथ प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा की सीट कवर्धा और श्रीमती भावना बोहरा की पंडरिया सीट पर आँकड़े बीजेपी को ख़ुशी देने वाले नहीं हैं। इन दोनों सीटों में से एक पर कांग्रेस को लीड मिल गई तो दूसरी सीट पर बीजेपी विधानसभा चुनाव में मिली लीड बरकरार नहीं रख पाई है।
कवर्धा में गृहमंत्री विजय शर्मा की सीट पर लीड बरकरार नहीं
गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह और निर्वाचन क्षेत्र कवर्धा में बीजेपी विधानसभा की लीड से 25 हजार घट गई है। विधानसभा में बीजेपी के विजय शर्मा ने यह सीट 39592 की बढ़त से जीती थी। लेकिन लोकसभा में यह आँकड़ा घटकर 10 हजार 405 पर टिक गया।
पंडरिया में कांग्रेस को 3466 की लीड मिली
पंडरिया विधानसभा में कांग्रेस को 3466 मतों की लीड मिली है। पंडरिया से बीजेपी की श्रीमती भावना बोहरा विधायक हैं। विधानसभा में बीजेपी ने यह सीट 26 हजार 398 मतों के अंतर से जीती थी। लेकिन लोकसभा में यह लीड तो बची नहीं बल्कि कांग्रेस को 3466 वोट की बढ़त जरुर मिली।
कवर्धा में हिंदुत्व परचम के बाद भी झटका
कवर्धा वह सीट है जहां बीजेपी ने विधानसभा में अपने पसंदीदा और कोर सब्जेक्ट माने जाने वाले हिंदुत्व को केंद्र में रखकर चुनाव लड़ा था। हिंदुत्व को लेकर ध्रुवीकरण विधानसभा चुनाव के करीब दो साल पहले से बीजेपी कर रही थी। विधानसभा चुनाव में इस ध्रुवीकरण के आधार पर बीजेपी ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। कवर्धा से तत्कालीन मंत्री मोहम्मद अकबर को हराने वाले विजय शर्मा बीजेपी सरकार में गृह मंत्री बनाए गए। गृहमंत्री बनने के बाद विजय शर्मा और तेज़ी से हिंदुत्व बल्कि उग्र हिंदुत्व के इकलौते प्रतीक चेहरे के रुप में सामने आए।लेकिन चार महीने के भीतर जब लोकसभा के नतीजे आए तो 39 हजार 592 की लीड घटकर 10 हजार 405 पर सिमट गई।