whatsapp-share-iconfacebook-share-icontwitter-share-iconshare-icon

कांग्रेस प्रवक्ता राधिका ने मोदी को ठग कहा तो मंत्री रामविचार ने शूर्पणखा दुःशासन कंस ताड़का की उपमा दे दी

सरगुजा में मंत्री नेताम बोले जो मोदी और बीजेपी के विरोधी मतलब जय श्री राम के विरोधी।

टॉप न्यूज़
By: याज्ञवल्क्य
20 April 2024
कांग्रेस प्रवक्ता राधिका ने मोदी को ठग कहा तो मंत्री रामविचार ने शूर्पणखा दुःशासन कंस ताड़का की उपमा दे दी

Raipur। सरगुजा में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ठग बताते हुए इसकी तुलना रावण द्वारा सीता को ठगने से बताया तो बिफरे मंत्री रामविचार नेताम ने बग़ैर नाम लिए ‘शूर्पणखा’ ‘ताड़का’ की उपाधि दे दी है।पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी से नाराज़ हुए मंत्री रामविचार नेताम ने कहा है मोदीजी और बीजेपी का विरोध करना मतलब जय श्री राम का विरोध करना।

क्या कहा है कांग्रेस प्रवक्ता राधिका ने
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा की सरगुजा में प्रेस कॉन्फ़्रेंस थी। हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के सवाल पर राधिका खेड़ा ने जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बातों को सच मानकर मतदाताओं ने बीजेपी को मौक़ा दे दिया लेकिन तीन महीने में मतदाता समझ गया कि यह सब जुमला था। यह बताते हुए राधिका ने इसे ठगी से जोड़ा और पत्रकारों से चर्चा में इसकी तुलना सीता जी को रावण द्वारा ठगे जाने से कर दी। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कहा -“अब ये रामलला का ननिहाल है तो सीता मैया के बारे में कैसे बात न करें।जब सीता मैया का अपहरण हुआ था तो रावण स्वयं साधु के वेश में आया और सीता मैया को ठग दिया।हमारी छत्तीसगढ़ की जनता भी बहुत भोली और बेहद सीधी है, तो मोदी जी ठग कर चले गए।जब सीता मैया ही रावण को नहीं पहचान पाई तो जनता कैसे किसी ठग को पहचानेगी।”

बिफरे नेताम तो शूर्पणखा ताड़का सब कह डाला
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ठग कहा और दृष्टांत रावण और सीता का दिया तो सरगुजा के क़द्दावर आदिवासी नेता और मौजूदा बीजेपी सरकार में मंत्री रामविचार नेताम बुरी तरफ़ बिफर गए।मंत्री रामविचार नेताम ने किसी का नाम नहीं लिया मगर विरोधियों को शूर्पणखा ताड़का दुःशासन कंस रावण की उपमा देते हुए बोल गए कि, जो बीजेपी का विरोधी है जो मोदीजी का विरोधी है इसका मतलब है कि, वह जय श्री राम का विरोधी है। मंत्री रामविचार नेताम ने कहा -“ये जो देश भर में विरोधी ताक़तें हैं, कोई शूर्पणखा दु:शासन बन कर और कोई कंस से रावण के रोल में आ रहे हैं, बीजेपी राम दल है,ये विजयी रथ है। कोई भी ताक़त आ जाए ये विजयी रथ रुकने वाला नहीं है।ये लोग क्या बात करेंगे! ये सब राक्षस लोग उधर मचाने का काम कर रहे हैं अपने में ही कट मरेंगे।”

home icon

होम

short icon

शॉर्ट्स