whatsapp-share-iconfacebook-share-icontwitter-share-iconshare-icon

डीपीआई दिव्या मिश्रा की दो टूक - शिक्षा सत्र का रोड मैप तैयार करें, विभागीय योजनाओं में धीमी प्रगति और लापरवाही हुई तो कड़ी कार्यवाही होगी

संयुक्त संचालक और ज़िला शिक्षा अधिकारियों की संभागवार बैठक में डीपीआई ने दिखाए कड़े तेवर।

टॉप न्यूज़
By: याज्ञवल्क्य
04 April 2024
डीपीआई दिव्या मिश्रा की दो टूक - शिक्षा सत्र का रोड मैप तैयार करें, विभागीय योजनाओं में धीमी प्रगति और लापरवाही हुई तो कड़ी कार्यवाही होगी

Raipur। लोक शिक्षण संचालक श्रीमती दिव्या मिश्रा ने संभागीय संयुक्त संचालक और ज़िला शिक्षा अधिकारियों की बैठक में विभागीय योजनाओं की धीमी प्रगति और लापरवाही की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी है।डीपीआई श्रीमती मिश्रा ने संभागवार बैठक में निर्देशित किया है ज़िला शिक्षा अधिकारी आगामी शिक्षा सत्र के लिए ज़िले का रोड मैप तैयार करें। डीपीआई ने जर्जर स्कूल बिल्डिंग का चिन्हांकन कर सत्र शुरु होने के पहले मरम्मत कर पूरी तरह सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।

इन मसलों पर भी दिए निर्देश
डीपीआई श्रीमती दिव्या मिश्रा ने अदालतों में तीन हज़ार से ज़्यादा लंबित प्रकरणों को लेकर निर्देश दिया है कि अधिकतम साठ दिवस के भीतर जवाब दावा प्रस्तुत करें। उन्होंने विशेष तौर पर कहा - “हाईकोर्ट के निर्णय का पालन सुनिश्चित करिए और शासन को इसकी जानकारी भी सीधे भेजें।” डीपीआई ने कमजोर विद्यार्थियों को विधिवत अध्यापन कराने की व्यक्तिगत जवाबदेही ज़िला शिक्षा अधिकारी को लेने की बात कही है।

शिक्षकों के लिए दिए निर्देश
डीपीआई श्रीमती दिव्या मिश्रा ने समयमान वेतन के संबंध में एक माह के भीतर शिक्षकों की गोपनीय चरित्रावली भेजने के निर्देश दिए हैं। डीपीआई ने संविलियन के मसले को गति देने के लिए ज़िला पंचायत के माध्यम से शीघ्र कार्रवाई कराने के निर्देश दिए हैं। लोक शिक्षण संचालक ने कहा है कि, शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर उसके लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश देते हुए कहा -“अब तक 622 पेंशन प्रकरण लंबित हैं,30 अप्रैल तक इसे पूरा करिए।”

home icon

होम

short icon

शॉर्ट्स