Raipur। राज्य सरकार ने प्रदेश के 27 ज़िलों के ज़िला शिक्षा अधिकारी बदल दिए हैं। इनमें रायपुर,बलौदाबाजार-भाटापारा,धमतरी,महासमुंद,दुर्ग, राजनांदगाँव,बेमेतरा,कोरबा बलरामपुर समेत कई ज़िले शामिल हैं।
ये है आदेश
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार रायपुर डीईओ विजय खंडेलवाल,बलौदा बाजार-भाटापारा हिमांशु भारतीय,धमतरी में टी आर जगदल्ले,मोहन राव सावंत को डीईओ महासमुंद, अरविंद मिश्रा को दुर्ग,अभय जायसवाल को राजनांदगाँव,कमल कपूर को बेमेतरा,फत्तेराम कोसरिया को मोहला मानपुर,लालजी द्विवेदी को खैरागढ़ छुईखदान गंडई,तामेश्वर प्रसाद उपाध्याय को कोरबा,डी एम मिश्रा को बलरामपुर,गिरीश मंडावी को सुकमा,अश्वनी भारद्वाज को जांजगीर चाँपा,एम के अंबस्ट को दंतेवाड़ा,ए के सारस्वत को गरियाबंद,डॉ श्रीमती नवनीता सिंह को प्रतिनियुक्ति पर उप सचिव छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, पीसी मरकले को बालोद,प्रमोद भटनागर को जशपुर, चंद्र कुमार धृतलहरे को मुंगेली,एल पी पटेल को सारंगढ बिलाईगढ़,अशोक सिन्हा को सरगुजा,योगदास साहू को कवर्धा,नरेंद्र चंद्रा को सक्ती,महेंद्र गुप्ता को कबीरधाम,रमेश निषाद को बीजापुर,अशोक पटेल को कांकेर,आदित्य पाठक को कोंडागांव लखनलाल धनेलिया को नारायणपुर ज़िले का ज़िला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है।
विस्तृत आदेश नीचे देखें