whatsapp-share-iconfacebook-share-icontwitter-share-iconshare-icon

राजीव युवा मितान क्लब पर 80 करोड़ से अधिक खर्च लेकिन हिसाब नहीं, मंत्री टंकराम ने दिए संकेत जाँच करा सकती है सरकार

राजीव युवा मितान क्लब नए घोटाले का सबब बन सकता है। विष्णु देव सरकार खर्च का हिसाब किताब जाँच रही है।

टॉप न्यूज़
By: याज्ञवल्क्य
03 February 2024
राजीव युवा मितान क्लब पर 80 करोड़ से अधिक खर्च लेकिन हिसाब नहीं, मंत्री टंकराम ने दिए संकेत जाँच करा सकती है सरकार

Raipur। प्रदेश में बनाए गए 13242 राजीव युवा मितान क्लब को विष्णु देव सरकार ने बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मंत्री टंकराम वर्मा ने संकेत दिए हैं कि, पूरे मामले को जाँच के लिए संबंधित उचित एजेंसी को सौंपा जा सकता है।

क्या थी राजीव युवा मितान योजना
कांग्रेस सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। 18 सितंबर 2021 को छत्तीसगढ़ युवा उत्सव के समापन पर तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान क्लब बनाए जाने का एलान किया था। प्रारंभिक तौर ज़िलों को 19.43 करोड़ की राशि भी जारी की गई।यह क्लब सभी ग्राम पंचायतों और सभी नगरीय निकायों में बनने थे। प्रत्येक क्लब को न्यूनतम एक लाख रुपए सालाना दिए जाने थे।इस योजना के तहत सरकार का दावा था कि,यह क्लब राज्य की युवा प्रतिभाओं को तराशने संगठित कर उपयुक्त मंच पर लाने का काम करेंगे।

कैसे काम करती थी योजना 
इस क्लब को लेकर तत्कालीन भूपेश सरकार की ओर से यह दावा था कि,क्लब का पंजीयन फर्म एवं सोसायटी एक्ट के तहत किया जाएगा।इसमें 20 से 40 युवा होंगे जिनकी आयु 15 से 40 के बीच होगी।इसमें राज्य से लेकर ज़िला और अनुभाग स्तर पर समितियों गठित होनी थी और ज़िले के प्रभारी मंत्री जिलास्तरीय समिति के संरक्षक होते।योजन के क्रियान्वयन पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिस्तरीय समिति का गठन होने की बात कही गई थी।

बंद करने का फ़ैसला क्यों जाँच के आसार कैसे 
राजीव युवा मितान क्लब को लेकर विष्णु देव सरकार ने यह प्रथम दृष्टया पाया कि, कहीं भी इस क्लब का वास्तविक काम उपलब्ध नहीं है। जो राशि खर्च बता दी गई है उसका भी हिसाब उपलब्ध नहीं है, और इसलिए इस मामले को लेकर जाँच के संकेत दिए गए हैं।विभागीय मंत्री टंकराम वर्मा ने द हिट से कहा 
“2023-24 में बजट में 120 करोड़ का बजट प्रावधान किए थे। इसमें से 80 करोड़ खर्च भी हो गए है। लेकिन ये 80 करोड़ कहाँ खर्च हुए यह स्पष्ट नहीं है।

home icon

होम

short icon

शॉर्ट्स