whatsapp-share-iconfacebook-share-icontwitter-share-iconshare-icon

पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल को ईडी का समन, रामगोपाल के बेटे और दामाद को भी समन

ईडी ने कोयला घोटाले मामले कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल तथा उनके बेटे और दामाद को समास जारी किया था।तीनों ही नहीं पहुँचे ईडी कार्यालय

टॉप न्यूज़
By: याज्ञवल्क्य
06 December 2023
पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल को ईडी का समन, रामगोपाल के बेटे और दामाद को भी समन

Raipur। प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला लेव्ही मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के साथ साथ उनके पुत्र वैभव अग्रवाल और दामाद नितिन अग्रवाल को समंस जारी किया है। समंस के अनुसार तीनों को ही बुधवार 6 दिसम्बर को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होना था। ईडी कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों ही जाँच में सहयोग के लिए प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय उपस्थिति नहीं हुए हैं।

क्यों तलाश है ईडी को

खबरें हैं कि ईडी को रामगोपाल अग्रवाल की तलाश कोयला लेव्ही मामले में है। कोयला लेवी वसूली मामले में ईडी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया, कोल वाशरी संचालक सुनील अग्रवाल, आईएएस समीर बिश्नोई, आईएएस रानू साहू समेत क़रीब 11 को गिरफ्तार किया है।ईडी के अनुसार इसे गिरोह बनाकर अंजाम दिया गया।इस गिरोह का किंगपिन सूर्यकांत तिवारी को बताया गया है। ईडी के अनुसार इस मामले में प्रति टन पच्चीस रुपए की वसूली की जाती थी। ईडी ने कोर्ट को बताया है कि, सूर्यकांत तिवारी को इस गिरोह के संचालन के लिये शक्ति और प्रभाव सौम्या चौरसिया से हासिल होता था। ईडी को इस मामले में सूर्यकांत तिवारी की कुछ डायरियाँ मिली थी, इन डायरियों की कूट प्रविष्टि को कथित रुप से निखिल चंद्राकर ने स्पष्ट किया था। संकेत हैं कि ईडी को इन्हीं प्रविष्टियों के संबंध में पीसीसी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल से पूछताछ करनी है।

कोयला लेव्ही मामले में पेशी अब 6 जनवरी को 

कोयला लेव्ही मामले में ईडी की विशेष अदालत में 6 दिसंबर को पेशी हुई। वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग के ज़रिये सौम्या चौरसिया रानू साहू सहित सारे अभियुक्त पेश हुए। कोर्ट कार्यवाही के संबंध में ईडी के विशेष लोक अभियोजक डॉ सौरभ कुमार पांडेय ने बताया है कि, जिन 9 अभियुक्तों को नोटिस जारी की गई है उनकी तामीली या अदम तामीली को लेकर सूचना कोर्ट को नहीं है।इनमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय,आर पी सिंह, विनोद तिवारी शामिल हैं। ऐसी खबरे हैं कि अब इन सभी को नोटिस तामीली में तेज़ी आ सकती है।

home icon

होम

short icon

शॉर्ट्स