Raipur,27 April 2025। कुनकुरी के पूर्व विधायक उत्तम दान मिंज के फ़ेसबुक पोस्ट पर सूबे में हंगामा मचा हुआ है। पूर्व विधायक यूडी ने कथित रुप से फ़ेसबुक पर यह लिखा कि,यदि युद्ध हुआ तो भारत की हार सुनिश्चित है। इस पोस्ट पर बीजेपी ने बवाल काट दिया। हंगामा होते और चौतरफ़ा आलोचना के बीच पूर्व विधायक उत्तम दान मिंज ने फ़ेसबुक पर ही पोस्ट किया कि,उनका एकाउंट हैक हो गया है। लेकिन इस नए पोस्ट के बाद भी हंगामा रुका नहीं, बीजेपी ने इस पर लिखा -घिसी पिटी बात,यदि एकाउंट वाक़ई हैक हुआ तो पुलिस को कंप्लेंट करें।वहीं सीएम साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने यू डी मिंज के हवाले से पूरी कांग्रेस को पोटेंशियल गद्दार कहा है।
क्या लिखा हुआ था
फ़ेसबुक पर कुनकुरी से पूर्व विधायक उत्तम दान मिंज की प्रोफ़ाइल से मौजूदा पाकिस्तान से तनाव और युद्ध की आशंका पर यह लिखा हुआ दिखा -“जो लोग पाकिस्तान से निर्णायक युद्ध की बात कर रहे हैं,वे जान लें कि पाकिस्तान के साथ साथ भारत को चीन से भी लड़ना होगा,और ऐसी स्थिति में भारत की हार सुनिश्चित है।” पूर्व विधायक की पोस्ट पर पाकिस्तान में चीन के निवेश,चीन के पाकिस्तान हित का जिक्र था। पोस्ट पर भारत की अर्थव्यवस्था की हालत ख़राब बताते हुए लिखा गया कि,युद्ध आत्मघाती होगा और दोनों देशों की मेहनतकश जनता पर असहनीय बोझ पड़ेगा। बेरोजगारी महंगाई का जिक्र करते हुए यह भी लिखा देखा गया -“वैसे जो भारतीय युद्ध के समर्थन में हैं,उन सबको अग्निवीर बना कर बॉर्डर पर भेज देना चाहिये।”
बीजेपी ने पाकिस्तान पेरोल और गद्दार कहा
पूर्व विधायक उत्तमदान मिंज के इस कथित पोस्ट के सार्वजनिक होते ही जैसा कि होना था सियासती बवाल मच गया। बीजेपी ने चौरतफा मोर्चा खोल जमकर लानत मलामत कर दी। बीजेपी छत्तीसगढ़ के अधिकृत हैंडल से लिखा गया -“ये हैं कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज, इनकी भाषा देखकर लग रहा है जैसे 'पाकिस्तान के पेरोल' पर है। दरअसल ये लड़ाई दो नहीं ढाई मोर्चे पर है जिसमें हमें देश के अंदर छिपे गद्दारों से भी लड़ना है। और एक बात, ये नया भारत है इसे कम आंकने की कोशिश मत करना।”
सीएम साय के सलाहकार पंकज ने पूरी कांग्रेस को ही देशद्रोही लिख दिया
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा की प्रतिक्रिया जो कि, मूलतः उत्तमदान मिंज के फ़ेसबुक पोस्ट पर आई, वह प्रतिक्रिया स्वाभाविक रूप से तीखी है, लेकिन यह पढ़ना ग़ौरतलब है कि, पंकज झा ने पूरी कांग्रेस को ही देशद्रोही लिख दिया है। पंकज झा ने फ़ेसबुक और एक्स पर जो लिखा है उसके अंश ये हैं -“आप तय मानिये, कांग्रेस का लगभग हर कार्यकर्ता एक पोटेंशियल देशद्रोही है। और अगर वे मतांतरित आदि हों, तब तो करेला पर नीम चढ़ा जानिये।अगर ऐसे लोग कभी देशहित की बात करते दिखें भी तो उनकी विवशता आप उनके चेहरे या हावभाव से समझ जायेंगे। विशेषकर युद्ध की सी स्थिति में तो ये चलते-फिरते बम से कम नहीं होते। कब आपको गच्चा दे दें, आप समझ नहीं सकते।”
बवाल के बीच यूडी का पोस्ट - मेरा अकाउंट हैक हुआ
जबकि मामला तूल पकड़ गया, और ना केवल बीजेपी बल्कि सामान्य ग़ैर राजनीतिक व्यक्तियों की ओर से तल्ख टिप्पणी और तीखी प्रतिक्रिया आने लगी, तब ही यू डी मिंज के फ़ेसबुक पेज पर यह लिखा गया कि, अकाउंट हैक हो गया था। उत्तमदान मिंज का फ़ेसबुक पेज ब्लू टिक के साथ है, याने अधिकृत है। मेटा इसके लिए एक निश्चित शुल्क लेता है। उत्तमदान मिंज ने लिखा -“प्रिय मित्रों,मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूँ कि मेरा फेसबुक अकाउंट हाल ही में हैक हो गया है।इस दौरान मेरे अकाउंट से कुछ ऐसी गतिविधियाँ हुई हैं, जो मेरे नियंत्रण में नहीं थीं, और इससे कुछ गलतफहमियाँ पैदा हो सकती हैं।मैं इस असुविधा के लिए दिल से माफी माँगता हूँ।मैंने इस समस्या को ठीक करने के लिए फेसबुक सपोर्ट से संपर्क किया है और अपने अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा हूँ। कृपया मेरे अकाउंट से आए किसी भी संदिग्ध मैसेज, लिंक या पोस्ट पर ध्यान न दें और न ही उसका जवाब दें।आपके सहयोग और समझदारी के लिए धन्यवाद।”
पंकज ने लिखा - हैक की बात घिसी-पिटी
जबकि पूर्व विधायक उत्तमदान मिंज ने फ़ेसबुक पर यह लिखा कि, उनका अकाउंट हैक हो गया है तो इस पर सीएम साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने लिखा-“अगर हैक हुआ है अकाउंट तो उन्हें प्राथमिकी दर्ज कराना चाहिए। केवल कहने से कुछ नहीं होगा।अपनों को ‘मैसेज’ दे देने के बाद हैक आदि का बहाना अब काफ़ी घिसी-पिटी बात हो गयी।