whatsapp-share-iconfacebook-share-icontwitter-share-iconshare-icon

Chhattisgarh:डोंगरगढ़ में बड़ा हादसा टला

डोंगरगढ़ देवी मंदिर में रोपवे ट्रॉली टूटी।प्रदेश महामंत्री भरत घायल,रामसेवक पैकरा,दया सिंह सहित तीन बाल बाल बचे।

राज्य - शहर
By: याज्ञवल्क्य
2 days ago
Chhattisgarh:डोंगरगढ़ में बड़ा हादसा टला

Rajnandgaon,25 April 2025। छत्तीसगढ़ के विख्यात देवी स्थल डोंगरगढ़ में बड़ा हादसा टल गया। मंदिर पर बने प्लेटफार्म पर रोपवे ट्रॉली टूट गई, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति घायल हुआ लेकिन तीन सुरक्षित गए हैं। ट्रॉली में डोंगरगढ़ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल भी मौजूद थे।

बीजेपी प्रदेश महामंत्री सहित ये लोग थे सवार

ट्रॉली में जो लोग सवार थे उनमें वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा,बीजेपी प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, भिलाई के चर्चित व्यवसायी दया सिंह तथा डोंगरगढ़ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल शामिल हैं। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार रोपवे ट्रॉली टूटने से भरत वर्मा के हाथ में और पीठ पर चोटें आई हैं। जबकि शेष सभी सुरक्षित हैं।

यदि बीच में टूटती तो..!

हादसा तब हुआ जबकि मंदिर दर्शन करने के बाद सभी वापस नीचे लौट रहे थे। रोप वे ट्रॉली जब नीचे प्लेटफार्म पर पहुँच गई तभी तार टूटा और ट्रॉली लुढ़क गई। सतह और ट्रॉली में अंतर नहीं था इसलिए घटना भयावह होने से टल गई। यह हादसा यदि बीच पहाड़ी में होता तो घटना बेहद गंभीर हो जाती।

home icon

होम

short icon

शॉर्ट्स