whatsapp-share-iconfacebook-share-icontwitter-share-iconshare-icon

Chhattisgarh: BEO हटे, लिपिक निलंबित

बिलासपुर में मृत शिक्षक के क्लेम के एवज़ में रिश्वत की मांग। भड़के कलेक्टर अवनीश शरण ने बीईओ को हटाया और क्लर्क को सस्पेंड किया।

राज्य - शहर
By: याज्ञवल्क्य
22 March 2025
Chhattisgarh:  BEO हटे, लिपिक निलंबित

Bilaspur,22 March 2025। बिलासपुर में कलेक्टर अवनीश शरण ने कोटा के बीईओ विजय खांडे को हटा दिया है, साथ ही बीईओ कार्यालय में पदस्थ लिपिक एकादशी पोर्ते को निलंबित कर दिया है। दोनों के ही खिलाफ विधवा महिला ने शिकायत की थी कि,उनके स्वर्गीय पति के क्लेम का भुगतान करने के एवज़ में 1 लाख 24 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। जांच में यह शिकायत सही पाई गई है।

यह है मामला

बिलासपुर के कोटा इलाक़े में पदस्थ सहायक शिक्षिका निलम भारद्वाज ने कलेक्टर अवनीश शरण को शिकायत की थी कि, उनके स्वर्गीय पति पुष्कर भारद्वाज के स्वत्वों ( क्लेम ) भुगतान करने के एवज़ में बीईओ कोटा विजय टांडे और क्लर्क एकादशी पोर्ते 1 लाख 24 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं। कलेक्टर तक यह शिकायत कर्मचारी जनदर्शन में की गई थी। इस शिकायत की जांच कराई गई। जांच टीम के निष्कर्ष में यह पाया गया कि,सहायक शिक्षिका के स्वर्गीय पति के क्लेम को डेढ़ महीने तक रोका गया था। जांच टीम ने निष्कर्ष में लिखा -“7 मार्च 2025 याने शिकायत दिनांक डेढ़ माह की विस्तारित अवधि तक मृत शिक्षक के परिवार राशि को रोककर रखना, संबंधित को भुगतान नहीं करना, लेनदेन की मंशा रखना शिकायतकर्ता की शिकायत की पुष्टि करता है।”

दोनों के ही खिलाफ विभागीय जांच

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार बीईओ विजय टांडे को बीईओ पद से हटाकर हाईस्कूल कोटा पदस्थ किया गया है, जबकि लिपिक एकादशी पोर्ते को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों के ही विरुद्ध विभागीय जांच शुरू की जा रही है।

 

 

 

home icon

होम

short icon

शॉर्ट्स