Raipur,10 January 2025।छत्तीसगढ़ मंत्रालय शीघ्रलेखक संघ की नई कार्यकारिणी समिति का मनोनयन के माध्यम से गठन किया गया है। संघ में अध्यक्ष भैरव नारायण विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष राजदेव राम लकड़ा,सचिव रामाधार वर्मा, सह सचिव टीकू राम रावटे और कोषाध्यक्ष पद पर सोनाली ठाकुर का मनोनयन किया गया है।