Raipur,27 October 2024। बलरामपुर थाने में गुरुचंद मंडल की संदिग्ध मौत के मामले में चौतरफ़ा घिरे प्रशासनिक अधिकारियों और हंगामे के बीच घटना से दुखी क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री रामविचार नेताम ने दो टूक अंदाज में कहा है-“क़ानून अपना काम करेगा।दोषी कोई भी कितना भी बड़ा क्यों ना हो कार्यवाही होगी।”
मृतक के घर पहुँचे, ढाँढस बँधाया
मंत्री रामविचार नेताम मृतक गुरुचंद मंडल के घर पहुँचे और परिवार से आत्मीय संवाद कर उनका दुःख बांटा। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने मृतक के पुत्र सुजल मंडल को सांत्वना देते हुए कहा -“तुमको जहां तक पढ़ना है, जितनी उच्च शिक्षा से लेकर उच्च प्रशासनिक सेवा की कोचिंग तक जो भी करना है। उसका खर्च मैं स्वयं करुंगा। तुम केवल पढ़ाई पर ध्यान लगाओ।” क्षेत्रीय विधायक रामविचार नेताम ने व्यक्तिगत स्तर पर पीड़ित और शोकाकुल परिवार को पचास हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी।
बोले नेताम- कोई दोषी नहीं बचेगा
मंत्री रामविचार नेताम ने जानकारी दी है कि, राज्य सरकार की ओर से पाँच लाख रुपए की सहायता राशि जल्द दी जाएगी।थाने में हुए घटनाक्रम से दुखी और क्षुब्ध रामविचार नेताम ने कहा -“जनता तो हमारी है ही, लेकिन सरकार है तो हमें कर्मचारी अधिकारी प्रशासन सबकी बात सुननी होगी।लेकिन जो भी तथ्य हैं वो जांच से सामने आएँगे। जो भी जांच रिपोर्ट से सामने आएगा उसके आधार पर दोषी या दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो, उसे बख़्शा नहीं जाएगा।”